ओडिशा रेल हादसा : बिहार सरकार ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, प्रशासन अलर्ट

Edited By:  |
ODISA RAIL HADSE ME BIHAR SARKAR NE JARI KIYA HELP LINE NUMBER ODISA RAIL HADSE ME BIHAR SARKAR NE JARI KIYA HELP LINE NUMBER

पटना : ओडिशा रेल हादसा में अबतक 261 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हैं। सभी घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। रेलवे द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए जाने के बाद बिहार सरकार ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आपदा प्रबंधन विभाग के आपातकालीन संचालन केंद्र को नंबर 0612-2249204 और 2294205 पर फोन कर लोग घटना से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं।ओडिशा रेल हादसे के हेल्पलाइन नंबर: खड़गपुर- 8972073925, 9332392339/ बालासोर- 8249591559, 7978418322 / शालीमार- 9903370746/चेन्नई- 044-25330952, 044-25330953, 044-25354771/हावड़ा- 033-26382217

बता दें कि शुक्रवार की शाम ओडिशा के बालासोर में बहनागा स्टेशन के पास हावड़ा से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस और मालगाड़ी के बीच जोरदार टक्कर हो गई थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे के बाद कोरोमंडल एक्सप्रेस के कई डिब्बे पटरी से उतर गए थे। इस भयानक ट्रेन हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 280 पर पहुंच गई है जबकि 900 से अधिक लोग घायल हो गए हैं।


Copy