नियोजित शिक्षकों का अनोखा विरोध : आवारा कुत्ते से की महागठबंधन के नेताओ की तुलना, जानें क्या है माजरा
Edited By:
|
Updated :03 Aug, 2023, 05:52 PM(IST)
Reported By:
बेतिया : खबर बेतिया से है जहाँ 11 जुलाई को पटना के गर्दनीबाग मे हुए शिक्षको के प्रदर्शन के बाद सरकार द्वारा अबतक वार्ता की पहल नही करने से शिक्षको का आक्रोश बढा जा रहा है। जिस कारण परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अब पोस्टर वॉर की शुरुआत कर दी है।
जिलाध्यक्ष नंदन कुमार ने कहा कि सरकार हमारे प्रतिनिधियो से बात करने के बजाय लगातार करवाई कर रही है। उपमुख्य मंत्री तेजस्वी यादव अपने प्रण पत्र की बातों को भूल गए है और चाचा की राहो पर चलकर पल्टीमार हो गए है। इसलिए अब शिक्षक, महागठबंधन सरकार को वोट की भाषा मे समझाने के लिए उनके विरोध मे अपने घरों पर एक पोस्टर लगा रहें है। जिसपर लिखा होगा - सावधान! यह नियजित शिक्षक का घर है, यहा महागठबंधन के धोखेबाज नेताओ का प्रवेश वर्जित है । धृष्टता करने पर दुर्गति संभावित है।