पटना में मुठभेड़, बदमाशों ने की फायरिंग : कुख्यात राकेश कुमार के पैर में गोली, हथियार बरामद; एक साथी फरार

Edited By:  |
Notorious criminal Rakesh Kumar shot in the leg; weapon recovered; one accomplice on the run. Notorious criminal Rakesh Kumar shot in the leg; weapon recovered; one accomplice on the run.

पटना:- जानीपुर थाना क्षेत्र स्थित बग्घा टोला के पास सोमवार देर शाम पुलिस और अपराधियों के बीच जोरदार मुठभेड़ हुई। जानकारी के अनुसार, पुलिस टीम इलाके में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए नियमित गश्ती पर थी। इसी दौरान संदिग्ध हालात में बाइक सवार युवकों को रुकने का इशारा किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लग गई।

घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार, उम्र36वर्ष, निवासी पिपरा, के रूप में की गई है। गोली लगने के बाद राकेश कुमार मौके पर गिर पड़ा, जबकि उसका एक सहयोगी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया। पुलिस टीम ने घायल अपराधी को तुरंत पकड़कर इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी स्थिति स्थिर बताई जा रही है।


पुलिस ने घटनास्थल से एक देशी कट्टा, कारतूस और एक बाइक बरामद की है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि राकेश कुमार कई आपराधिक मामलों में वांछित रहा है और पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी फुलवारी शरीफ दो दीपक कुमार ने बताया कि घायल अपराधी की पहचान राकेश कुमार36वर्ष पिपरा निवासी के रूप में हुई है पुलिस उनके आपराधिक इतिहास को खंगाने में जुट गई है। फरार अपराधी की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी की जा रही है। बता दे किघटना के बाद पूरे क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।