IIT JEE Advance में टॉप 100 में कोई बिहारी नहीं : जयपुर के मृदुल अग्रवाल बने नेशनल टॉपर

Edited By:  |
No Bihari in top 100 in IIT JEE Advance Mridul Agarwal became the national topper No Bihari in top 100 in IIT JEE Advance Mridul Agarwal became the national topper

DELHI : आईआईटी जेईई एडवांस का रिजल्‍ट जारी कर दिया गया है। इसमें जयपुर के मृदुल अग्रवाल ने आल इंडिया रैंक वन हासिल किया है। छात्रा वर्ग में काव्या चोपड़ा 360 में से 286 अंक हासिल की। वे लड़कियों में टॉपर बनी हैं। टॉप 100 में बिहार के एक भी छात्र नहीं हैं।

आईआईटी जेईई एडवांस परीक्षा का रिजल्ट बिहार के लिहाज से निराशाजनक है। टॉप 100 में बिहार के एक भी छात्र नहीं हैं।गुवाहाटी जोन में एक भी छात्र टॉप 100 में नहीं है। बिहार गुवाहाटी जोन में आता है। हालांकि टॉप 200 में बिहार के तीन छात्रों ने स्‍थान हासिल किया है। आइआइटी गुवाहाटी जोन में अस्मित सिंह टॉपर बने हैं।जेईई एडवांस में देश भर में कुल 41862 परीक्षार्थियों ने क्‍वालीफाई किया है। इनमें से 6452 छात्राएं एवं 35410 छात्र हैं।

देशभर में सर्वोच्‍च स्‍थान हासिल करने वाले मृदुल गर्ग ने 360 में से 348 अंक (96.66 फीसदी) हासिल कर इतिहास रच दिया है। जेईई एडवांस की परीक्षा का परिणाम आइआइटी खड़गपुर ने जारी किया है। सुबह 10 बजे परिणाम जारी करने के साथ ही फाइल आंसरशीट भी जारी की गई है। बता दें कि परीक्षा का आयोजन तीन अक्‍टूबर को किया गया था।


Copy