BIG NEWS : मधुबनी जिला कोर्ट में बम होने की सूचना पर मचा हड़कंप, पूरा कोर्ट हुआ खाली, जांच में जुटी पुलिस

Edited By:  |
Reported By:
big news big news

मधुबनी : बिहार के अररिया जिला व्यवहार न्यायालय में बम होने की सूचना के बाद मधुबनी सिविल कोर्ट में बम होने की सूचना मिली है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पूरा कोर्ट को खाली कराया गया है.

मधुबनी जिला कोर्ट में बम होने की सूचना पर व्यवहार न्यायालय को खाली कराया गया है. बताया जा रहा है कि ईमेल के जरिये जिला कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. इसके बाद पुलिस एवं सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गई है. वहीं डॉग स्क्वायड की टीम को भी कोर्ट में बुलाया जा रहा है. फिलहाल कोई भी अधिकारी इस बारे में कुछ भी बताने से इनकार कर रहे हैं. वहीं जिला जज पूरे मामले की सुरक्षा कर्मियों के साथ जानकारी ले रहे हैं.