BIHAR NEWS : भाजपा प्रदेश अध्यक्ष संजय सरावगी पहुंचे समस्तीपुर, शराब से मौत मामले में कहा-जो भी दोषी होंगे बख़्शे नहीं जाएंगे

Edited By:  |
bihar news bihar news

समस्तीपुर: भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद संजय सरावगी पहली बार समस्तीपुर पहुंचे. पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बिहार समेत पूरे देश का विकास हो रहा है.

बीजेपी ही एक ऐसी पार्टी है जो एक साधारण कार्यकर्ता को भी बड़े पद की जिम्मेदारी देती है. मुसरी घरारी थाना क्षेत्र में शराब से मौत मामले पर उन्होंने कहा कि पुलिस टीम काम कर रही है. जो लोग भी इस कारोबार में संलिप्त हैं,उन सभी की पहचान कर सख्त कार्रवाई की जाएगी. ऐसे लोग जेल भेजे जाएंगे.

बिहार में शराबबंदी है, इसके बाद भी मामले सामने आ रहे हैं. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार पुलिस की टीम इस पर काम कर रही है. लोगों को भी सचेत होने की जरूरत है. किसी को छोड़ा नहीं जाएगा. सख्त कार्रवाई की जाएगी.

समस्तीपुर से कैसर खान की रिपोर्ट--