CM नीतीश ने पटनावासियों को दी सौगात : स्मार्ट वाटर ड्रेनेज योजना का किया शिलान्यास, अधिकारियों को दिया ये निर्देश

Edited By:  |
nitish kumar ne saidpur nala ka kiya shilanyas, nirikshan ke dauraan adhikariyon ko diye ye nirdesh nitish kumar ne saidpur nala ka kiya shilanyas, nirikshan ke dauraan adhikariyon ko diye ye nirdesh

पटना : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को सात निश्चय -2 के तहत पटना शहर के सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार की योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शिलान्यास किया। शिलान्यास करने के पश्चात् मुख्यमंत्री ने सैदपुर नाला का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।



आपको बता दें कि 5.61 किलोमीटर लंबाई वाले सैदपुर नाला के जीर्णोद्धार कार्य के लिये 259.81 करोड़ रूपये की राशि खर्च की जा रही है। इस नाले के दोनों तरफ दो-दो लेन की सड़कें होगी। इन दो लेन के सड़कों के सम्पर्क हेतु पुलिया की व्यवस्था की गयी है। इस योजना के पूर्ण होने से अटल पथ तथा जे०पी० गंगा पथ तक आवागमन की बेहतर सुविधा आम नागरिकों को उपलब्ध हो सकेगी। नाले की सुचारू रूप से सफाई हेतु मशीन की व्यवस्था की गयी है जो आसानी से नाले में उतर सके।

इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, वित्त वाणिज्य कर एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, पटना की मेयर सीता साहू, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव डॉ० एस० सिद्धार्थ, नगर विकास एवं आवास विभाग के अपर मुख्य सचिव अरूणीश चावला, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, पटना के प्रमंडलीय आयुक्त कुमार रवि, पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह, पटना के वरीय पुलिस अधीक्षक राजीव मिश्रा, पटना नगर निगम के आयुक्त अनिमेष पराशर सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे।