अब बेगूसराय में संदिग्ध मौत : परिजन ने कहा कि शराब पीकर आए थे घर:पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

Edited By:  |
Reported By:
NITISH KI MAIRATHAN MEETING KE BAAD BEGUSARAI ME SAHARAB SE SANDIGDH  MAUT NITISH KI MAIRATHAN MEETING KE BAAD BEGUSARAI ME SAHARAB SE SANDIGDH  MAUT

BEGUSARAI:- सीएम नीतीश की हाईलेबल समीक्षा बैठक के ठीक बाद बेगूसराय में शराब से संदिग्ध मौत की सूचना से सनसनी फैल गई और स्थानीय अधिकारी हरकत में आ गए। आनन-फानन में स्थानीय थाना के साथ ही पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचकर छानबीन शुरू की। संदिग्ध मौत की यह घटना परिहार ओपी के सांखु गांव की है।

बताया जाता है कि मंगलवार की देर शाम सुरेश राम की संदिग्ध अवस्था में घर के पास मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि वह देर शाम शराब पीकर घर आए थे मुंह से शराब की बदबू भी आ रही थी और उसके बाद उनकी मौत हो गई। यह खबर फैलते ग्रामीणों की भीड़ लगई गई..सूचना से हरकत में आई स्थानीय थाना की पुलिस के साथ ही बखरी डीएसपी घटनास्थल पर पहुंच पूरे मामले की जांच शुरू की।पुछताछ में परिजन ने यह भी कहा कि सुरेश राम अक्सर शराब पीते थे।वह लिवर की बीमारी से भी ग्रसित थे और उनका इलाज चल रहा था। मंगलवार को भी बेगूसराय से अल्ट्रासाउंड करा कर वे आये थे। फिलहाल पुलिस मौत की बात मानकर शव का पोस्टमार्टम करा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट होगा कि सुरेश राम की मौत किस वजह से हुई है