Bihar Caste Census : नीतीश सरकार ने जारी किया जातीय गणना का आंकड़ा, बिहार में 15.52 फीसदी सवर्ण, यहां देखिए अन्य जातियों के पूरे आंकड़े
Bihar Caste Census :बिहार की नीतीश सरकार ने जातीय गणना के आंकड़े जारी कर दिए हैं। सोमवार को इसकी पूरी रिपोर्ट जारी कर दी गई। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में 36 फीसदी अत्यंत पिछड़ा, 27 फीसदी पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति 19 फीसदी से अधिक और अनुसूचित जनजाति 1.68 फीसदी की जनसंख्या है। बिहार सरकार की तरफ से विकास आयुक्त विवेक सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। वह मुख्य सचिव के प्रभार में हैं।
जानिए अन्य जातियों के पूरे आंकड़े
जातीय गणना के आंकड़ों के मुताबिक बिहार में सवर्ण 15.52 फीसदी हैं। रिपोर्ट के मुताबिक बिहार में भूमिहारों की आबादी 2.86 फीसदी, कुर्मी की आबादी 2.87 फीसदी, बौद्धों की आबादी 0.0851 फीसदी, जैन - 0.0096 फीसदी, ब्राह्मण - 3.67 फीसदी, मुस्लिमों की आबादी - 17.7 और नोनिया की आबादी 1.9 फीसदी संख्या है। इसके साथ ही मुसहर की आबादी 3 फीसदी है। वहीं, सोनार जाति की संख्या 0.68 फीसदी है।
वहीं, यादव जाति की संख्या - 14.26 फीसदी, राजपूत - 3.45 फीसदी, कानू- 2.21 फीसदी, कायस्थ - 0.60 फीसदी, तेली - 2.81 फीसदी, मोमिन मुस्लिम की संख्या - 3.54 फीसदी, बढ़ई - 1.45 फीसदी, कुर्मी - 2.87 फीसदी, धोबी - 0.83 फीसदी, कुशवाहा जाति की संख्या - 4.21 फीसदी, नाई - 1.59 फीसदी, धानुक - 2.13 फीसदी, कानू - 2.21 फीसदी जनसंख्या है। गौरतलब है कि बिहार सरकार की तरफ से जातीय गणना में कुल आबादी 13 करोड़ 7 लाख 25 हजार 310 बतायी गयी है।
बिहार सरकार द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार बिहार में 82% हिन्दू, 17.7% मुसलमान, .05% ईसाई, .08% बौद्ध धर्म के लोग रहते हैं।