नीतीश कैबिनेट की बैठक समाप्त : 22 प्रस्तावों पर लगी मुहर, बिहार लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2025 को मिली स्वीकृति

Edited By:  |
nitish cabinet ki baithak samapta nitish cabinet ki baithak samapta

पटना:बिहार मंत्रिपरिषद की बैठक मुख्यमंत्री सचिवालय के कैबिनेट हॉल में संपन्न हुई. बैठक में कई विभागों के मंत्री मौजूद रहे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. नीतीश कैबिनेट की बैठक में कई बड़े फैसले लिये गये हैं.

बिहार कैबिनेट की बैठक में कुल 22 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. बिहार अधीनस्थ खेल संवर्ग नियमावली 2025 को मंजूरी मिली है.

बिहार लिपिकीय संवर्ग नियमावली 2025 को स्वीकृति मिली है. दरअसल पंचायत सचिवालय को सुदृढ़ करने के लिए ग्राम पंचायत कार्यालयों में 8 हजार से अधिक लिपिक के पदों को सृजित किया गया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक में यह निर्णय लिया गया है. पंचायत स्तर पर ग्राम पंचायत कार्यालय में निम्न वर्गीय लिपिक के 8093 पदों के सृजन की स्वीकृति दी गई है.

बिहार सरकार की महिला सरकारी सेवकों को उनके पदस्थापन स्थल के निकट आवासन सुविधा उपलब्ध कराने के फैसले को मंजूरी मिली.

पूरे राज्य में इच्छुक मकान मालिकों से इच्छा की जानकारी ले ली जाएगी. सरकारी किराया निर्धारण होगा.

भवन के चयन के लिए कमिटी बनी.

भवन को सुरक्षा की दृष्टि से बिजली, पानी की व्यवस्था को देखते हुए जांच किया जाएगा. मकान मालिक से लीज एग्रीमेंट होगा. तीन लाख शिक्षक महिला कर्मी भी इस दायरेमेंआएंगे.

रोजगारपरक कौशल ज्ञान प्रदान करने के लिए पहले चरण में राज्य के प्रत्येक प्रमंडलीय जिलों में एक एक मेगा स्कील सेंटर स्थापित होंगे. 9 मेगा स्कील सेंटर बनेंगे. 280 करोड़ खर्च होंगे.