आज होनेवाला है अहम फैसला ! : मंगलवार के बजाय आज सोमवार को ही CM नीतीश कुमार कर रहे हैं कैबिनेट की बैठक


PATNA:-बिहार की नीतीश कैबिनेट की अहम बैठक आज होने जा रही है जिसमें ऐतिहासिक फैसले लिए जा सकते हैं.इसकी वजह मानी जा रही हैं कि आमतौर पर कैबिनेट की बैठक मंगलवार को होती है पर इस बार ये बैठक सोमवार को ही बुलायी गयी है.बैठक बुलाने से पहले सीएम नीतीश कुमार ने रविवार को ही राबड़ी आवास जाकर लालू एवं तेजस्वी के साथ मुलाकात की थी.
कयास लगाये जा रहे हैं कि नीतीश कैबिनेट की इस बैठक में नियोजित शिक्षकों को राज्यकर्मी का दर्जा देने के लेकर फैसला लिया जा सकता है.इसके साथ किसानों के लिए भी विशेष निर्णय लिये जा सकते है.
आज की कैबिनेट की बैठक में मुख्य सचिवालय के मंत्रिमंडल कक्ष में आयोजित की जा रही है और इस बैठक में सीएम नीतीश कुमार के साथ ही डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव,समेत सभी विभागों के मंत्री और सचिव स्तर के अधिकारी शामिल होंगे.इस बैठक के लिए मंत्रिमंडल सचिवालय द्वारा सभी संबंधित मंत्री और अधिकारियों को रविवार को ही पत्र भेजा जा चुका है.