निगरानी की बड़ी कार्रवाई : भागलपुर के शाहकुंड के CI अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख घूस लेते रंगेहाथ किया गिरफ्तार

Edited By:  |
Reported By:
NIGARANI NE eK LAKH KE SAATH CI KO KIYA GIRAFTAR NIGARANI NE eK LAKH KE SAATH CI KO KIYA GIRAFTAR

भागलपुर:-बड़ी खबर भागलपुर से आ रही है जहां निगरानी विभाग की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई की है। जिला के शाहकुंड अंचल के सर्किल इंस्पेक्टर सह राजस्व कर्मचारी को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। विजिलेंस की इस कार्रवाई के बाद से हड़कंप मचा हुआ है।

निगरानी विभाग की टीम ने शाहकुंड के अंचल निरीक्षक सह राजस्व कर्मचारी अभिनंदन प्रसाद सिंह को एक लाख रुपये घूस लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। हिरासत में लिए गए सर्किल इंस्पेक्टर से पूछताछ जारी है।बताया जाता है कि गिरफ्तार सर्किल इंस्पेक्टर अभिनंदन प्रसाद सिंह के खिलाफ निगरानी विभाग को काफी शिकायतें मिल रही थीं।जिसके बाद टीम द्वारा अपने जाल में फंसाने के लिए रणनीति बनाई गई और प्लान के अनुसार सर्किल इंस्पेक्टर फंस गए और विजिलेंस की टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।