ममता हुई शर्मसार : भोजपुर में खेल मैदान में नवजात बच्ची को फेंका, ठंड से बिगड़ी बच्ची की हालत

Edited By:  |
Newborn girl thrown in the playground in Bhojpur, condition of the girl deteriorated due to cold Newborn girl thrown in the playground in Bhojpur, condition of the girl deteriorated due to cold

आरा:- जिले के करनामेपुर थाना क्षेत्र के करनामेपुर बाजार स्थित फील्ड से अहले सुबह नवजात बच्ची को करनामेपुर पुलिस ने लावारिस अवस्था में बरामद किया है। ठंड के कारण बच्ची की हालत काफी खराब थी। जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा लावारिस नवजात बच्ची को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल के एसएनसीयू में भर्ती कराया गया। नवजात बच्ची के मिलने की खबर गांव में फैलते ही आसपास के इलाके में लोगों के बीच अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया।


देखते ही देखते करनामेपुर बाजार स्थित फील्ड में नवजात बच्ची को देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार की सुबह करनामेपुर बाजार स्थित फील्ड में मानवता एवं ममता को शर्मसार करते हुए नवजात बच्ची को फील्ड में ही लावारिस अवस्था में रख दिया गया था। जब वहां से गुजरने वाले स्थानीय ग्रामीणों की नजर फील्ड में पड़ी नवजात बच्ची पर पड़ी तो उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी। जिसके बाद स्थानीय थाना मौके पर पहुंच उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आई। वहीं पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है।