Bihar : ड्यूटी ज्वाइन करते ही तेवर में दिखे नये DM, जिले में चल रही योजनाओं का लिया फीडबैक, सदर अस्पताल का किया औचक निरीक्षण

Edited By:  |
Reported By:
 New DM seen in action with contribution  New DM seen in action with contribution

ARARIA :अररिया के जिला पदाधिकारी के रूप में 2017 बैच के IAS अनिल कुमार ने मंगलवार को योगदान दिया। योगदान के साथ ही नव पदस्थापित डीएम अनिल कुमार पूरी तरह से तेवर में दिखे। समाहरणालय में अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के वरीय अधिकारियों से जिले में चल रही योजनाओं और विकास कार्यों का फीडबैक लिया और फिर सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया।

इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. केके कश्यप सहित अन्य अधिकारियों को स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने को लेकर कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर जानकारी देते हुए डीएम अनिल कुमार ने बताया कि सरकार की प्राथमिकता में जो भी विकास और अन्य कार्य जिले में हो रहे हैं, वे सभी कार्य संतोषप्रद हैं और विकास के हो रहे कार्यों को और आगे ले जाएंगे।

अस्पताल निरीक्षण को लेकर उन्होंने बताया कि आज उनका पहला दिन था और अस्पताल में निहित स्वास्थ्य सुविधा और इन्फ्रास्ट्रक्चर को देखने और समझने के उद्देश्य से अस्पताल का निरीक्षण किया। नव पदस्थापित डीएम ने सदर अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर संतोष व्यक्त किया और कहा कि नया जो भी इंफ्रास्ट्रक्चर आने वाला है, उसे उपयोग में लाकर स्वास्थ्य सुविधाओं को और अधिक मुकम्मल बनाया जाएगा।