नीतीश की NDA में वापसी पर विजय चौधरी का बड़ा बयान : कहा : CM की विश्वसनीयता अब भी कायम, सभी रखना चाहते हैं अपने साथ

Edited By:  |
Reported By:
nda me wapasi per vijay chaudhary ka bada bayan nda me wapasi per vijay chaudhary ka bada bayan

PATNA : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर सियासत गरम है। हर तरफ उनकी एनडीए में वापसी की खबरों को लेकर चर्चा हो रही है। इस बीच केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने भी बड़ा बयान दिया है, जिसपर नीतीश कुमार के करीबी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने प्रतिक्रिया दी है।


पारस के बयान पर विजय चौधरी की प्रतिक्रिया

बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि हमारे नेता ने सोमवार को ही स्पष्ट कर दिया है कि ऐसा कुछ भी नहीं होने वाला है। इस बात में कोई सच्चाई नहीं है। विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर एनडीए के नेता नीतीश कुमार की वापसी को लेकर बयान देते हैं तो उनकी मर्जी है।

"नीतीश कुमार की विश्वसनीयता है कायम"

इसके साथ ही मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि अगर एनडीए के सभी नेता चाहते हैं कि हमारे नेता एनडीए में शामिल हों तो ये एक अच्छी ख़बर है कि हमारे नेता नीतीश कुमार की विश्वसनीयता इतनी अच्छी है कि सभी लोग उन्हें अपने साथ रखना चाहते हैं।


वहीं, बीजेपी के कुछ नेताओं के इस बयान पर कि नीतीश कुमार I.N.D.I.A गठबंधन में संयोजक नहीं बनाया गया है इसलिए महागठबंधन में वे कंफर्टेबल फील नहीं कर रहे हैं, इसपर वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि वे पूरी तरह से कंफर्टेबल हैं और उन्होंने कब कहा कि वे संयोजक बनना चाहते हैं।

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने मुख्यमंत्री के ताबड़तोड़ औचक निरीक्षण पर भी बयान दिया और कहा कि मुख्यमंत्री जी ने तो ये निर्देश दिया है कि सभी अधिकारी और मंत्री वक्त पर दफ्तर पहुंचे। मुख्यमंत्री खुद सुबह साढ़े 9 बजे दफ्तर पहुंच जाते हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों और मंत्रियों से आग्रह किया है कि आपलोग वक्त पर कार्यालय पहुंचे और सभी कार्यों का निष्पादन करें लिहाजा मुख्यमंत्री के निर्देश का हम सभी को पालन करना चाहिए।

पशुपति कुमार पारस का बड़ा बयान

गौरतलब है कि मंगलवार को पटना में पत्रकारों से बात करते हुए केन्द्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि व्यक्ति नहीं बल्कि समय बलवान होता है। समय का इंतजार कीजिए, जो भी होगा अच्छा ही होगा। अगर नीतीश कुमार की एनडीए में वापसी होते हैं तो उनका स्वागत है।