NDA में सीट शेयरिंग का ऐलान : BJP और JDU के खाते में 101-101 सीट, हम के खाते में 6 सीट

Edited By:  |
nda mai seat shairing ka ailaan nda mai seat shairing ka ailaan

दिल्ली:इस वक्त की बड़ी खबर दिल्ली से आ रही है. आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिएNDAपरिवार के सभी सदस्यों ने सौहार्दपूर्ण वातावरण में आपसी सहमति से सीटों का वितरण पूर्ण किया,जो कि इस प्रकार है–

भाजपा– 101सीट

जदयू– 101सीट

लोजपा (रामविलास)– 29सीट

रालोमो– 06सीट

हम– 06सीट

एनडीए के सभी दलों के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने इस निर्णय का हर्षपूर्वक स्वागत किया है. सभी साथी कमर कस चुके हैं और बिहार में फिर सेNDAसरकार बनाने के लिएसंकल्पितहैं.

बिहार के प्रभारी विनोद तावडे ने किया सोशल मीडिया परपोस्टकिया.

दिल्ली से अंकित की रिपोर्ट---