BIHAR ELECTION 2025 : लखीसराय से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा 15 अक्टूबर को करेंगे नामांकन, दिग्गज नेताओं का होगा जमावड़ा
लखीसराय: बिहार केलखीसराय विधानसभा सीट से उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा 15 अक्टूबर को नामांकन करेंगे. इस मौके पर भाजपा के कई दिग्गज नेता मौजूद रहेंगे.
जानकारी के अनुसार, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह सहित कई सांसद और राज्य के मंत्री लखीसराय पहुंचेंगे. विजय सिन्हा के नामांकन को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. लगातार पांचवीं बार पार्टी का टिकट मिलने पर कार्यकर्ताओं ने विजय सिन्हा को जीत की अग्रिम बधाई दी है. वहीं, भाजपा जिला इकाई ने नामांकन दिवस को शक्ति प्रदर्शन के रूप में मनाने की तैयारी की है. हजारों कार्यकर्ताओं के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है. प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए हैं ताकि नामांकन प्रक्रिया शांतिपूर्ण तरीके से पूरी हो सके. लखीसराय सीट से विजय सिन्हा का मुकाबला इस बार भी कड़ा रहने की उम्मीद है, लेकिन कार्यकर्ताओं का दावा है कि वे एक बार फिर भारी मतों से जीत दर्ज करेंगे.
लखीसराय जिला से आत्मानंद सिंह की रिपोर्ट