पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी : सुपौल में 7560 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ बरामद, एक तस्कर गिरफ्तार

Edited By:  |
police ko mili badi kaamyabi police ko mili badi kaamyabi

सुपौल: जिले में बिहार विधानसभा चुनाव-2025के मद्देनज़र नशे के खिलाफ चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. प्रतापगंज थाना क्षेत्र के सुखानगर वार्ड नंबर-02स्थित एक घर से पुलिस ने लगभग15लाख रुपये मूल्य के7560बोतल प्रतिबंधित कफ सिरफ विस्कॉफ बरामद किया है. इस मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस अधीक्षक शरथ आरएस के निर्देश पर जिले में नशा के कारोबार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण,निष्पक्ष और भयमुक्त माहौल में संपन्न हो सके. इसी क्रम में गुप्त सूचना मिली कि प्रतापगंज के सुखानगर वार्ड नंबर-02निवासी श्यामनंदन कुमार के घर में मैजिक वाहन से लाकर प्रतिबंधित कफ सिरफ की बड़ी खेप भंडारित की गई है.

एसपी ने बताया कि सूचना के आधार पर अंचल अधिकारी प्रतापगंज,थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई. टीम ने पुलिस निगरानी में श्यामनंदन कुमार के घर की घेराबंदी कर तलाशी ली. तलाशी के दौरान घर से करीब756लीटर प्रतिबंधित कोरेक्स कफ सिरफ बरामद किया गया.

पूछताछ में आरोपी श्यामनंदन कुमार ने बताया कि उसने यह कफ सिरफ मैजिक वाहन से लाकर बेचने के उद्देश्य से घर में रखा था. मामले में प्रतापगंज थाना कांड संख्या216/25दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस द्वारा बरामद प्रतिबंधित कफ सिरफ केBackwardऔरForward Linkageकी जांच की जा रही है ताकि इस तस्करी नेटवर्क के अन्य सदस्यों तक पहुँचा जा सके.

बरामद सामानों में756लीटर कफ सिरफ,एक मैजिक वाहन और एक मोबाइल फोन शामिल है.

छापेमारी दल में अंचल अधिकारी प्रतापगंज, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक पुनम कुमारी, राजेश्वर कुमार तथा प्रतापगंज थाना के सशस्त्रबलशामिलथे.