BIHAR ELECTION 2025 : भाकपा(माले) ने फाइनल किए 18 उम्मीदवार, कई ने दाखिल किया नामांकन

Edited By:  |
bihar election 2025 bihar election 2025

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर भाकपा(माले) ने अपने 18 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है.पार्टी ने जिन 18 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है,उनमें कई उम्मीदवारों ने आज नामांकन भी दाखिल कर दिया है.

भाकपा(माले) राज्य सचिवालय की बैठक के बाद जारी सूची के अनुसार—

1. तरारी (196)–मदन सिंह चन्द्रवंशी

2. अगिआंव (SC,195)–शिवप्रकाश रंजन

3. आरा (194)–कयामुद्दीन अंसारी

4. डुमरांव (201)–अजीत कुमार सिंह उर्फ अजीत कुशवाहा

5. काराकाट (213)–अरुण सिंह

6. अरवल (214)–महानंद सिंह

7. घोसी (217)–रामबली सिंह यादव

8. पालीगंज (190)–संदीप सौरभ

9. फुलवारी (188)–गोपाल रविदास

10. दीघा (181)–दिव्या गौतम

11. दरौली (107)–सत्यदेव राम

12. जिरादेई (106)–अमरजीत कुशवाहा

13. दरौंदा (109)–अमरनाथ यादव

14. भोरे (103)–जितेंद्र पासवान

15. सिकटा (09)–वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता

16. वारिसनगर (132)–फूलबाबू सिंह

17. कल्याणपुर (131)–रंजीत राम

18. बलरामपुर (65)–महबूब आलम

पार्टी सूत्रों के अनुसार,बाकी सीटों को लेकर महागठबंधन में बातचीत जारी है और अगले चरण में कुछ और सीटों की घोषणा की जा सकती है.

भाकपा(माले) ने कहा है कि पार्टी एनडीए सरकार को सत्ता से बाहर करने के लिए पूरी मजबूती से चुनावमैदानमेंउतरेगी.

पटना से अंकिता की रिपोर्ट---