नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग : जमशेदपुर अभिभावक संघ ने दिया धरना, CM के नाम DC को सौंपा मांग पत्र

Edited By:  |
Reported By:
nayee rashtriye shikchha niti laagu karne ki mang nayee rashtriye shikchha niti laagu karne ki mang

जमशेदपुर : लौहनगरी जमशेदपुर में अभिभावक संघ ने झारखंड राज्य में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू करने की मांग को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर धरना दिया. धरने पर बैठे लोग अभिवंचित वर्ग के छात्रों को कक्षा 12 तक की पढ़ाई नि:शुल्क करवाने की मांग कर रहे हैं.


धरने का नेतृत्व कर रहे अभिभावक संघ के अध्यक्ष डॉ. उमेश कुमार ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत अभिवंचित वर्ग के छात्रों को इंटरमीडिएट तक की पढ़ाई नि:शुल्क करवाई जानी है. लेकिन झारखण्ड राज्य में ऐसा नहीं हो रहा है. यहां पुराने पद्धति के तहत केवल कक्षा 8 तक ही नि:शुल्क शिक्षा प्रदान की जा रही है और आगे के शिक्षा हेतु इनसे पैसों की मांग की जा रही है. जबकि अभिवंचित वर्ग के छात्र आर्थिक रूप से अक्षम हैं और इस कारण विवश होकर वे शिक्षा से दूर होते जा रहे हैं.


ऐसे में केवल नई शिक्षा नीति को राज्य में लागू किये जाने से ही इस समस्या का समाधान संभव है और इसके बाद ही तमाम अभिवंचित वर्ग के छात्र कक्षा 12 तक की शिक्षा ग्रहण कर पाएंगे. अभिभावक संघ ने जिले के उपायुक्त के माध्यम से राज्य के मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के नाम मांग पत्र सौंपा है.