नक्सलियों के मंसूबे विफल : बुढ़ा पहाड़ पर एक साथ 12 IED बम बरामद, बम निरोधक दस्ता ने सभी बम किया डिफ्यूज
Edited By:
|
Updated :24 Nov, 2022, 06:53 PM(IST)
Reported By:
गढ़वा:इस वक्त की बड़ी खबर गढ़वा से जहां सुरक्षा बलों नेबुढ़ा पहाड़ पर एक साथ12आईईडी बम बरामद किया है. बम निरोधक दस्ता ने मौके पर सभी जीवित बम को डिफ्यूज कर दिया है.
बताया जा रहा है कि नक्सलियों ने बुढ़ा पहाड़ पर पुलिस जवानों को नुकसान पहुंचाने के लिए 12 आईईडी बम लगाया था. कोबरा, सीआरपीएफ, जगुवार और गढ़वा पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन में जवानों ने एक साथ 12 आईडी बम को जब्त किया. बम निरोधक दस्ता ने सभी जीवित बम को नष्ट कर दिया है.





