लखीमपुर खीरी घटना को लेकर नक्सल बंद : बंद को लेकर बिहार झारखंड के सभी जिलों में अलर्ट

Edited By:  |
Reported By:
naxal band naxal band

पटना। लखीमपुर खीरी की घटना को लेकर नक्सलियों ने 17 अक्तूबर को बंद का आह्वान किया है। इसे लेकर सतर्कता बरती जा रही है। भाकपा माओवादियों का यह बंद झारखंड, बिहार, उत्तरी छत्तीसगढ़ और उत्तर प्रदेश क्षेत्र में बुलाया है। इसका एलान माओवादियों के बिहार रीजनल कमेटी ने किया है। गया जिले के डुमरिया प्रखंड के मैगरा कालीदह नदी के पास भाकपा माओवादी ने पोस्‍टर चस्‍पा कर 17 अक्टूबर को बिहार, झारखंड, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़ बंद करने का आह्वान किया था।

नक्सलियों के बंद को देखते हुए पूरे झारखंड में अलर्ट जारी कर दिया गया है। झारखंड पुलिस मुख्यालय के द्वारा नक्सल प्रभावित जिलों में विशेष सतर्कता बरतने की हिदायत दी गई है। पूर्वी सिंहभूम मे भी सतर्कता बरती जा रही है और इसके लिए सभी थानों को सतर्क किया गया है। नक्सलियोंके बंद को देखते हुए पूरेझारखंड में अलर्टजारी कर दिया गया है।पुलिस मुख्यालय ने सभी जिलों के एसपी को नक्सली बंदी को लेकर हाईवे, रेलवे ट्रेक और कोलियरी इलाकों पर विशेष एहतियात बरतने को कहा गया है। .


Copy