Bihar News : शराब मामले में एक्शन में नवादा एसपी, धंधेबाजों से मिलीभगत के बाद चौकीदार निलंबित, ऑडियो वायरल होने पर हुई कार्रवाई

Edited By:  |
Reported By:
 Nawada SP in action in liquor case  Nawada SP in action in liquor case

NAWADA :नवादा एसपी अम्बरिश राहुल ने शराब मामले में संलिप्तता पाए जाने पर रजौली थाना के एक चौकीदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही उसे रजौली थाने से हटाने का आदेश भी दिया गया है।

शराब मामले में एक्शन में नवादा एसपी

वहीं, चौकीदार पर लगे आरोपों के तहत विभागीय कार्यवाई के विरुद्ध एक हफ्ते के अंदर स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है। रजौली थाना के चौकीदार मनोज कुमार पर शराब धंधेबाजों से मिलीभगत और रुपये लेकर पकड़ी गई शराब को छोड़ देने का आरोप है।

धंधेबाजों से मिलीभगत के बाद चौकीदार निलंबित

इस मामले में शराब तस्कर और चौकीदार का एक ऑडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद एसपी द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए चौकीदार को निलंबित कर दिया गया है।