CBSE 12 Th Result-2025 : बायोम संस्थान के सिद्धार्थ को मिला 98.4% अंक, झारखंड के टॉप स्कोरर में बनाई जगह
रांची: झारखंड सहित देश के दूसरे राज्यों में मेडिकल परीक्षा की तैयारी कराने वाली संस्थान बायोम के स्टूडेंट्स ने सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है. इसमें रांची केंद्र से पढ़ाई करने वाले सिद्धार्थ ने 98.4% अंक लाकर झारखंड के टॉप स्कोरर में अपनी जगह बनाई है. इसके अलावा 20 से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने 90% से ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं. इसमें कशिश ने 96%,श्रेया ने 95.4%,दिव्या ने 94.8 प्रतिशत,निखिल ने 94.4%,दिव्यांशु ने 94.2 प्रतिशत,स्नेही ने 93.6%,आर्यंस ने 92.2%,राघव ने 92%,संस्कृति ने 91.8 प्रतिशत,श्रुति ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं. यह सभी छात्र-छात्राएं मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट यूजी 2025 की परीक्षा भी दिए हैं.
बायोम संस्थान के डायरेक्टर पंकज सिंह ने बताया कि संस्थान में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में बेहतरीन अंक प्राप्त कर पहला पड़ाव पार कर लिया है. जो नीट यूजी की परीक्षा में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और देश के जाने-माने सरकारी मेडिकल कॉलेज में अपनी जगह बनाएंगे. उनकी सफलता का श्रेय उनकी कड़ी मेहनत और बायोम संस्थान के शिक्षकों के उचित मार्गदर्शन को जाता है. जहां पर स्टूडेंट्स के डाउट को तुरंत दूर कर उनमें आत्मविश्वास जागने का काम किया गया है. यहां के शिक्षकों ने लगातार टेस्ट लेकर उनकी गलतियों का बताने और सुधारने का काम किया. उनकी तैयारी को बेहतर करने का काम किया गया. समय-समय पर छात्र-छात्राओं की काउंसलिंग भी की जाती रही ताकि मानसिक तनाव से दूर रहें.