Bihar News : मंत्री मंगल पांडे ने कटिहार में 22 करोड़ से अधिक की स्वास्थ्य योजनाओं का किया उद्घाटन-शिलान्यास
Edited By:
|
Updated :15 May, 2025, 06:39 PM(IST)
कटिहार : बिहार के स्वास्थ्य एवं विधि मंत्री मंगल पांडे ने कटिहार के फलका में 22 करोड़ 32 लाख रुपये की स्वास्थ्य योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इनमें 30-बेड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 34 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर और हेल्थ सब-सेंटर शामिल है.
इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण क्षेत्रों तक स्वास्थ्य सेवाओं को सुलभ बनाने के लिए लगातार प्रयासरत है. अस्पतालों में दवाओं की उपलब्धता और सुविधाओं में सुधार हुआ है. स्वास्थ विभाग में मानव बल की कमी को दूर करने के लिए भर्ती प्रक्रिया तेज की जा रही है.
आयुष्मान भारत,टीकाकरणऔर अन्य कल्याणकारी योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू कर सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बना रही है.
कटिहार से रितेश रंजन की रिपोर्ट--