JHARKHAND NEWS : ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर धनबाद में भाजपा ने निकाला विशाल तिरंगा यात्रा

Edited By:  |
jharkhand news jharkhand news

धनबाद : भारतीय सेना के शौर्य गाथा को घर-घर पहुंचाने के लिए भाजपा की ओर से धनबाद के सिटी सेंटर से विशाल तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह तिरंगा यात्रा सिटी सेंटर से रणधीर वर्मा चौक तक गई. इसके बाद यात्रा सभा में तब्दील हो गई.

तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से सांसद ढूलु महतो, बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो, धनबाद विधायक राज सिन्हा, झरिया विधायक रागिनी सिंह के अलावे भाजपा ग्रामीण एवं शहरी जिला अध्यक्ष सहित पूर्व सैनिक तथा सैकड़ों की संख्या में भाजपाई शामिल हुए. कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और तिरंगा यात्रा जिंदाबाद के नारे लगाए. इस मौके पर सांसद ने कार्यकर्ताओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि यह यात्रा सेना के मनोबल को बढ़ाने के लिए आयोजित की गई. ऑपरेशन सिंदूर की सफलता ने हर देशवासी का सर गर्व से ऊंचा कर दिया है. आतंकवादियों ने जिस प्रकार से निर्दोष लोगों की जाने ली. इसके खिलाफ केंद्र सरकार ने जिस प्रकार से कड़े कदम उठाये इसकी सरहाना आज पूरा देश कर रहा है.

धनबाद से कुंदन कुमार की रिपोर्ट--