POLICE ACTION : नवादा पुलिस ने साइबर अपराधियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की..

Edited By:  |
Reported By:
Nawada Police took major action against cyber criminals Nawada Police took major action against cyber criminals

Nawada:- ठगी करने वाले साइबर अपराधियों के खिलाफ नवादा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है,जिले की साइबर थाना की पुलिस ने एक साथ 8 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.सभी शातिर साइबर ठग एक घर में बैठ कर ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब के नाम पर देश के विभिन्न प्रांतों को लोगों से ठगी की वारदात को अंजाम दे रहे थे

साइबर थाना की पुलिस ने मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव में छापेमारी की है.पुलिस के हत्थे चढ़े साइबर ठगो ने बताया कि गया की ऑल इंडिया प्रेगनेंट जॉब (Baby Birth Service) के नाम पर भोले भाले लोगों को मोबाइल फ़ोन के द्वारा सपंर्क कर बताते है कि जिन महिलाओं को बच्चे नहीं होते हैं उन महिलाओं को प्रेग्नेंट करना है और इसके बदले में आपको पैसे दिए जाएंगे अगर महिलाएं प्रेग्नेंट हो गई तो 13 लाख रुपए देने का झूठा वादा करते थे, अगर प्रेगनेंट नहीं हुई तो ₹5 लाख देने का झूठा वादा किया जाता था. जब कोई इस काम के लिए तैयार हो जाता था तो उसे सबसे पहले रजिस्ट्रेशन के नाम पर 799 रूपया लिया जाता था फिर उसे सिक्योरिटी फीस के नाम पर ₹5 हज़ार से ₹20 हज़ार तक ठगी कर लिया जाता था

पुलिस ने छापेमारी के क्रम में 9 एंड्रॉयड मोबाइल और 1 प्रिंटर को जब्त किया है.पुलिस के हत्थे चढ़े सभी साइबर ठग मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गुरमा गांव निवासी शत्रुघन कुमार, राजेश कुमार, प्रभात कुमार, वर्मा कविंद्र प्रसाद, गोपाल दास, अनिल कुमार, अजय कुमार और लक्ष्मण कुमार हैं.