रांची पुलिस एक्शन में : ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले को सख्त चेतावनी, पुलिस ने शोर मचाने वाले वाहनों पर चलाया रोड रोलर

Edited By:  |
ranchi police action mein ranchi police action mein

रांची: राजधानीमें कानून का ऐसा नजारा देखने को मिला,जहां नियम तोड़ने वालों को अलग तरीके से संदेश दिया गया है. पुलिस लाइन में शोर मचाने वाले वाहनों पर कानून का रोड रोलर चला. ये तस्वीरें रांची पुलिस लाइन की हैं, जहांयातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न पर पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है. रांची पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले सैकड़ों वाहनों से मोडिफाइड साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न जब्त कर लिए. जब्त किए गए इन अवैध साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न को पुलिस लाइन में कानून के रोड रोलर से कुचल दिया गया.

रांची पुलिस का कहना है कि तेज आवाज वाले साइलेंसर और प्रेशर हॉर्न न सिर्फ नियमों के खिलाफ हैं, बल्कि आम लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण भी हैं. पुलिस की यह कार्रवाई उन सभी वाहन चालकों के लिए चेतावनी है,जो नियमों को नजरअंदाज करते हैं.