Bihar : नवादा में गैस सिलेंडर लोडेड ट्रक में लगी आग, धू-धू कर जला ट्रक, मची अफरा-तफरी

Edited By:  |
Reported By:
NAWADA ME JAL GAYA CYLINNDER LADA TRUCK NAWADA ME JAL GAYA CYLINNDER LADA TRUCK

NAWADA : नवादा में तब हड़कंप मच गया, जब रसोई गैस सिलेंडर लदे वाहन में भीषण आग लग गई। ये घटना पकरीबरावां थाना क्षेत्र के राजेबिगहा गांव की है, जहां इण्डेन घरेलू गैस सिलेडर से लदे ट्रक में अचानक आग लग गई । देखते ही देखते आग की लपटें तेज हो गई, जिससे धू-धू कर ट्रक जल कर खाक हो गया। गनीमत यह रही कि वाहन में लदा सभी गैस सिलेंडर खाली था वरना बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था।

वहीं, अचानक लगी इस आग की घटना के बाद राहगीरों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और मौके पर आग बुझाने का प्रयास भी किया गया। वहां मौजूद लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर किसी तरह काबू पाया। फिलहाल इस घटना में किसी के भी हताहत या घायल होने की सूचना नहीं है। ड्राइवर और खलासी भी सुरक्षित बच गए हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार वाहन चालक गुलनी से गैस उतार कर खाली गैस सिलेंडर लेकर वापस लौटने के‌ क्रम में राजे बिगहा में सड़क किनारे वाहन लगाकर आराम कर रहा था, तभी अचानक सिलेंडर गैस लदे ट्रक में आग लग गई। गैस लदे ट्रक में आग की लपटें देख अचानक गांव के लोगों ने हल्ला मचाना शुरू किया। जबतक लोग पहुंच आग पर काबू पाते, वाहन पूरी तरह आग की आगोश में समा चुका था ।

वाहन में आग कैसे लगी, यह साफ नहीं हो सका है। वहीं, घटना की जानकारी मिलने के बाद पकरीबरावा थानाध्यक्ष रंजीत कुमार पूरे मामले की जांच में जुट गए हैं। वाहन मालिक नवादा शहर के रामनगर निवासी मुरारी मोहन ने पकरीबरावा थाना में लिखित आवेदन देकर वाहन में आग लगी घटना की शिकायत दर्ज कराई है । दूसरी ओर इस भीषण आग के चलते रसोई गैस लदा ट्रक जलकर खाक हो गया।