नवनिर्वाचित मुखिया अरेस्ट : Sc-St एक्ट में चल रहा था फरार, शपथ लेते ही पुलिस ने दबोचा

Edited By:  |
Reported By:
navnirvachit mukhiya arest navnirvachit mukhiya arest

बेतिया : खबर बेतिया से है जहाँ नवनिर्वाचित मुखिया को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नवनिर्वाचित मुखिया पद की शपथ लेते ही लाल बच्चा यादव को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

पूरा मामला बेतिया अनुमंडल स्थित प्रखंड कार्यालय से है जहां नवनिर्वाचित मुखिया लाल बच्चा यादव जैसे ही मुखिया पद का शपथ लिया पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में उसे धर दबोचा है। अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर ने मामले की जानकारी देते हुए बताया है कि गुदरा निवासी सुदामा शाह जाति गौड़ ने लाल बच्चा यादव पर हरिजन अत्याचार अधिनियम के तहत केस दर्ज कराया था जिसके आधार पर न्यायालय के द्वारा वारंट निर्गत किया गया था।

मामला दर्ज होने की भनक लगते ही बच्चा यादव फरार चल रहा था जिसे अब अरेस्ट कर लिया गया है। आज जैसे ही नवनिर्वाचित मुखिया शपथ ग्रहण कर बाहर निकले तभी पहले से मौजूद अवर निरीक्षक सुधांशु शेखर सिंह ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। जब तक समर्थक कुछ समझ पाते तबतक आरोपी मुखिया को गाड़ी में बैठा कर जेल भेज दिया गया।