Bihar News : भागलपुर में 13 सितंबर से राष्ट्रीय लोक अदालत, लोगों को जागरूक करने निकला रथ

Edited By:  |
National Lok Adalat in Bhagalpur from 13th September, Rath set out to make people aware National Lok Adalat in Bhagalpur from 13th September, Rath set out to make people aware

भागलपुर:-भागलपुर में जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से13 सितंबर को व्यवहार न्यायालय परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस मौके पर आज प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ गांव-गांव जाकर लोगों को लोक अदालत से जुड़ी विस्तृत जानकारी देगा और आम जनता को इससे होने वाले लाभ के बारे में जागरूक करेगा।लोक अदालत में बैंक ऋण, बिजली बिल, पारिवारिक विवाद, मोटर दुर्घटना मुआवजा दावा, आपराधिक मामले और अन्य लंबित वादों का निपटारा आपसी सहमति से किया जा सकता है।


इससे न केवल लोगों का समय और पैसा बचता है, बल्कि लंबे समय तक कोर्ट-कचहरी के चक्कर से भी राहत मिलती है। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने लोगों से अपील की कि वे लोक अदालत का अधिक से अधिक लाभ उठाएं और अपने लंबित मामलों को सुलझाने के लिए आगे आएं। उन्होंने कहा कि लोक अदालत न्याय दिलाने का सबसे सरल और प्रभावी मंच है, जहां किसी भी प्रकार की कानूनी जटिलता या अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाता। इस पहल का उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक न्याय पहुंचाना और समाज में न्यायिक व्यवस्था के प्रति विश्वास बढ़ाना है।

जागरूकता रथ लगातार ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में जाकर लोगों को इस आयोजन की जानकारी देगा ताकि अधिक से अधिक लोग लोक अदालत से जुड़ सकें।

भागलपुरसे रवि आर्यन की रिपोर्ट