Bihar News : बाढ़ थाना से बैटरी और तारों की चोरी, होमगार्ड और सैप जवान गिरफ्तार
Edited By:
|
Updated :03 Sep, 2025, 05:31 PM(IST)


बिहार:-बिहार के बाढ़ थाना से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है।जहाँ खुद थाने में तैनात होमगार्ड और सैप के जवान चोरी की वारदात में लिप्त पाए गए. बाढ़ थाना परिसर में जब्त बाइक की बैटरी चोरी करने के आरोप में एक सैप जवान और होमगार्ड को गिरफ्तार किया गया है।
बता दे कि दोनों ने थानाध्यक्ष के चेंबर में घुसकर सीसीटीवी का तार तोड़ा और सबूत मिटाने का प्रयासकर रहे थे।सूत्रों के अनुसार,मामले को पहले दबाने की कोशिश की गई थी,लेकिन वरीय अधिकारियों के संज्ञान में आने के बाद कार्रवाई हुई।मामले की पुष्टि करते हुए ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने बताया कि प्रारंभिक जांच में दोनों जवानों की संलिप्तता पाई गई है,जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है
नीरज कुमार की रिपोर्ट