Bihar Crime : 40 ग्राम स्मैक और 43 हजार नेपाली करेंसी के साथ धंधेबाज गिरफ्तार


अररिया:- जिले की सिकटी थाना पुलिस ने अवैध रूप से स्मैक का कारोबार करने वाले धंधेबाज को बौका मजरख गांव स्थित उनके घर से40ग्राम स्मैक,एक मोबाइल और43हजार नगद नेपाली करेंसी के साथ गिरफ्तार किया। सिकटी थानाध्यक्ष रौशन कुमार को मिली गुप्त सूचना पर सिकटी थाना पुलिस ने गठित विशेष छापेमारी टीम के साथ बौका मजरख वार्ड संख्या एक स्थित30वर्षीय सुनील साह पिता स्व.राजेंद्र साह के घर छापेमारी कर यह कामयाबी हासिल की। गिरफ्तार धंधेबाज पुलिस गाड़ी को अपने घर के पास रुकते देखकर भागने का प्रयास किया, जिसे पुलिस ने खदेडकर पकड़ा।जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार ने बुधवार को आरएस वार्ता में दी।
सदर एसडीपीओ ने बताया कि छापेमारी टीम द्वारा सुनील साह को हिरासत में लेने के बाद तलाशी ली तो उनके जींस के दाहिने पैकेट से एक काले रंग के प्लास्टिक में से40ग्राम स्मैक और बाएं जेब से43हजार नगद नेपाली रूपये बरामद किए गए। इस संबंध में सिकटी थाना में कांड संख्या158/25धारा8(सी),21(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। एसडीपीओ ने बताया कि बरामद स्मैक के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंकेज को पुलिस खंगालने में जुटी है। छापेमारी दल में थानाध्यक्ष रौशन कुमार,सब इंस्पेक्टर उज्जवल कुमार,गृहरक्षक सुमित कुमार,दीपक कुमार,सिपाही उपासना कुमारी शामिल थी।