नशे में धुत दूल्हा पहुंचा मंडप : दुल्हन ने ठुकराई शादी, सुपौल में ग्रामीणों ने दूल्हे व उसके पिता को घेरा

Edited By:  |
nashe mai dhut dulha pahuncha mandap nashe mai dhut dulha pahuncha mandap

सुपौल : जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में बुधवार की रात शादी समारोह उस समय हाई-वोल्टेज ड्रामा में तब्दील हो गया, जब दूल्हा नशे की हालत में मंडप पर पहुंच गया. मिरजावा पंचायत के वार्ड संख्या 15 स्थित ठाकुर टोला में आयोजित इस विवाह समारोह में खुशियों का माहौल पलभर में तनाव, हंगामे और चर्चा का विषय बन गया.

जानकारी के अनुसार कटिहार जिले के फलका निवासी विलाश ठाकुर का पुत्र राजेश कुमार स्वर्गीय विजेंद्र ठाकुर की पुत्री नेहा कुमारी से विवाह करने पहुंचा था. शादी की शुरुआती रस्में सामान्य रूप से चल रही थी. ढोल-नगाड़ों और तालियों की गड़गड़ाहट के बीच वरमाला की रस्म भी पूरी कराई गई. लेकिन जैसे ही दूल्हे को शादी के लिए मंडप पर बैठाया गया, उसकी लड़खड़ाती चाल, असामान्य व्यवहार और नशे की हालत ने सभी को चौंका दिया.

मंडप में मौजूद दुल्हन,पुरोहित और ग्रामीणों ने जब दूल्हे की स्थिति देखी तो माहौल अचानक गंभीर हो गया. दुल्हन नेहा कुमारी ने स्थिति को समझते हुए बिना किसी दबाव या हिचकिचाहट के शादी से साफ इनकार कर दिया और मंडप छोड़कर चली गई. दुल्हन के इस फैसले के बाद समारोह स्थल पर अफरा-तफरी मच गई.

आक्रोशित परिजन और ग्रामीणों का गुस्सा देखकर अधिकांश बराती मौके से खिसक गए,लेकिन ग्रामीणों ने दूल्हे की गाड़ी समेत दूल्हा और उसके पिता को घेर लिया. स्थिति को संभालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी. यह मामला गुरुवार देर शाम तब शांत हुआ,जब दूल्हे के परिजनों ने उपहार में मिली रकम और सामान वापस कर दिया. इसके बाद ग्रामीणों ने दूल्हा और उसके पिता को सम्मानपूर्वक विदा किया.

ग्रामीणों का कहना है कि दुल्हन ने अपने भविष्य को ध्यान में रखते हुए साहसिक निर्णय लिया है. नशे की हालत में विवाह करने आए दूल्हे को ठुकराकर उसने महिला सशक्तिकरण की एक मजबूत मिसाल पेश की है. यह घटना पूरे इलाके में चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग दुल्हन नेहा के फैसले की जमकर सराहना कर रहे हैं.

हैरानी की बात यह रही कि इतने बड़े घटनाक्रम की सूचना स्थानीय पुलिस तक नहीं पहुंच सकी. इस घटना को लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की बातें की जा रही हैं.