नशा मुक्ति को लेकर जनसंदेश : स्कूली बच्चों की मदद से पुलिस ने चलाया नशा मुक्ति अभियान, शपथ लेकर नशा नहीं करने का निर्णय
कोडरमा : नशा मुक्त समाज की परिकल्पना को लेकर पुलिस की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.अभियान के तहत सुदूरवर्ती इलाकों में लोगों को जागरूक किया जा रहा है. ताकि न सिर्फ नशा का कारोबार रुक सके,बल्कि नशा मुक्त समाज का सपना भी साकार हो सके.
जिंदगी को हां नशा को ना के नारे के साथ कोडरमा पुलिस की ओर से नशा मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है.इस अभियान के तहत उन इलाकों को चिन्हित किया गया है जिन जगहों से बड़े पैमाने पर नशे का कारोबार होता रहा है या फिर उन इलाकों में ज्यादा लोग नशे के आदी हो चुके हों.ऐसे इलाकों में नशा मुक्ति के लिए स्कूली बच्चों की भी मदद ली जा रही है.
कोडरमा के गझंड़ी और बेंदी इलाके से इस अभियान की शुरुआत की गई है. गझंड़ी के उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आयोजित प्रार्थना सभा में बच्चों को नशा मुक्ति अभियान के बारे में बताया गया और उनसे इस अभियान में भागीदारी निभाने की अपील भी की गई. बच्चों ने भी माना की नशा से न सिर्फ एक व्यक्ति की जिंदगी खतरे में पड़ती है,बल्कि नशे से पूरा परिवार बर्बाद हो जाता है. ऐसे में यह स्कूली बच्चे भी नशा मुक्त समाज के इस अभियान में कोडरमा पुलिस से कदम से कदम ताल मिलाकर चलने की बात कह रहे हैं.
कोडरमा का गझंडी और बेंदी इलाका पूरी तरह से जंगलों से घिरा पड़ा है और इसी रास्ते बिहार की सीमा भी जंगलों से सटती है,ऐसे में इस क्षेत्र में बड़े पैमाने पर नशे के कारोबार होने की सूचना पुलिस को मिलती रहती है और लगातार पुलिस की छापेमारी के दौरान ऐसे नशे के कारोबारियों को पकड़ा भी जाता है लेकिन,सिर्फ पुलिसिया कार्रवाई से ही नहीं बल्कि जन जागरूकता से नशा मुक्ति अभियान को साकार बनाया जा सकता है. ऐसे में इस अभियान से अब इन इलाकों में पढ़ने वाले स्कूली बच्चे भी जुड़ गए हैं.
नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के तहत मौके पर मौजूद बच्चों ने भी नशा मुक्त समाज में अपनी भागीदारी निभाने की शपथ ली. साथ ही बच्चों ने इस अभियान के तहत पहले अपने परिवार को और उसके बाद अपने और अपने गांव-समाज को नशा मुक्त बनाने का संकल्प लिया.