नालंदा में दर्दनाक सड़क हादसा : मजदूरों से भरी पिकअप वैन पुल से टकराने से बच्ची समेत 2 लोगों की मौत,16 घायल

Edited By:  |
Reported By:
nalanda mai dardanaak sadak hadsa nalanda mai dardanaak sadak hadsa

नालंदा : बड़ी खबर बिहार के नालंदा से है जहां बेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के पास शुक्रवार देर रात मजदूरों से भरी पिकअप वाहन पुल से टकरा गई. हादसे में 1 बच्ची समेत 2 व्यक्तियों की मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घटना के बाद सभी घायलों को सदर अस्पताल लाया गया जहां से तीन घायलों को गंभीर हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है.

बताया जा रहा है कि सभी लोग नवादा जिला के स्टालिन गांव से ईंट भट्ठा पर मजदूरी करने के लिए गोरखपुर जा रहे थे. इसी दौरान बेना थाना क्षेत्र के बख्तियारपुर रजौली एनएच 20 पर सिरनामा गांव के समीप शुक्रवार देर रात करीब 2 बजे मजदूरों से भरी पिकअप वैन पुल से टकरा गई जिससे एक बच्ची सहित दो लोगों की मौत हो गई और करीब 16 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत नाजुक बताई जा रही है. सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से तीन को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया.

घटना के संबंध में परिवार वालों ने बताया कि सभी लोग एक ही टोला के रहने वाले हैं. मेहनत मजदूरी करने के लिए सभी गोरखपुर जा रहे थे. मृतकों में लाक्षो मांझी का 30 वर्षीय पुत्र बोध मांझी और राजेंद्र मांझी का 2 माह की बच्ची आंचल कुमारी है. जबकि जख्मी वीरू मांझी, बाला मांझी, अनुज मांझी को चिंताजनक हालत में पावापुरी मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है. जख्मी देवी मांझी ,बसंती देवी, अनीता देवी, पिंकी देवी, लक्ष्मीनिया देवी ,मुकेश मांझी ,राखी कुमारी, रोशनी कुमारी, बिरजू मांझी , बु्चा मांझी का इलाज बिहारशरीफ सदर अस्पताल में किया जा रहा है. घटना के बाद मौके पर पहुंचे थाना अध्यक्ष ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है.