IED समेत कई विस्फोटक बरामद : लखीसराय पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ मिली बड़ी सफलता
Edited By:
|
Updated :16 Oct, 2022, 07:19 PM(IST)
Reported By:
लखीसराय-बड़ी खबर लखीसराय से है..यहां की पुलिस और अर्धसैनिक बलों को नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कामयाबी मिली है.सर्च ऑपरेशन के दौरान अर्धसैनिक बलों ने 20 डेटोनेटर, 200 मीटर कोडेक्स वायर, 20 पैकट एमसी सहित तीन केजी विस्फोटक बरामद किया है.
जिले के नक्सल एएसपी मोतीलाल ने बताया कि हार्डकोर नक्सली अरविंद यादव और सुरेश कोड़ा के दस्ते के जंगल में होने की सूचना पर पीरी बाजार के बकुरा जंगल में कोबरा की टीम ने सर्च अभियान चलाया था और इस सर्च अभियान में 20 डेटोनेटर, 200 मीटर कोडेक्स वायर, 20 पैकट एमसी सहित तीन केजी विस्फोटक को किया बरामद किया गया है.