बेखौफ अपराधियों का तांडव : सोये शख्स के गले में कील ठोककर हत्या, इलाके में मचा हड़कंप
DANAPUR :बिहार में बेखौफ अपराधियों का तांडव बदस्तूर जारी है। बेलगाम बदमाशों ने एकबार फिर पुलिस को खुली चुनौती देते हुए बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। दानापुर में बीते 3 दिनों में तीन मर्डर के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गयी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन पर पेट्रोलिंग और कार्य में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है।
गले में कील ठोककर बेरहमी से हत्या
दानापुर थाना क्षेत्र के गजाधर चक में घर में घुसकर गला दबाकर हत्या करने के बाद अब गले में कील ठोककर बेरहमी से मार दिया गया है। मृतक का नाम मंगल राय बताया जा रहा है। मृतक पेशे से ऑटो चालक था। मृतक के परिजनों की माने तो सुबह में दरवाजा खटखटाने के बाद दरवाजा नहीं खुला तो किसी तरह दरवाजा तोड़कर परिजन अंदर गये, जहां वो मृत पड़ा हुआ था। घर की खिड़की खुली हुई थी।
तफ्तीश में जुटी पुलिस
फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए दानापुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया है। वहीं, इस पूरे मामले पर दानापुर थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि प्रथमदृष्टया मर्डर प्रतीत होता है। जल्द ही इस मामले का खुलासा हो जाएगा। फिलहाल पुलिस आस-पास के इलाकों में लगे CCTV फुटेज को खंगाला रही है।
पटना से अंकिता सिंह की रिपोर्ट