मोतिहारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता : शराब पी रहे 5 बदमाशों को रंगेहाथ दबोचा, हथियार बरामद
बड़ी खबर आ रही है मोतिहारी से जहां एक लॉज में शराब पी रहे 5 बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इन अपराधियों के पास से एक देसी पिस्टल , एक रेगुलर पिस्टल और 10 जिन्दा कारतूस बरामद किया है।
पूरा मामला मोतिहारी शहर के एम एस कॉलेज के समीप का है। जानकारी मिल रही है कि ये सभी बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फ़िराक़ में यहाँ एकजुट हुए थे। गिरफ्तार बदमाशों में एक सुगौली का अरुण कुमार गुप्ता उर्फ त्यागी है , जो पेशेवर अपराधी है। वही पुलिस ने गिरफ्तार बदमाशों से गहन पूछताछ कर रही है।
कुख्यात अरुण कुमार गुप्ता के संग लॉज से मुजफ्फरपुर साहेबगंज का प्रकाश कुमार , पश्चिमी चम्पारण बाल्मिकी नगर का विकास सिंह , पलनवा का सुरज कुमार व शांतिपुरी का सोनू कुमार शामिल है।
वहीं नगर थाना इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय ने कहा कि पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी अपराध करने का योजना बना रहे हैं। उसी समय एक टीम का गठन कर छापेमारी की गई तो पांच अपराधियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।