केपटाउन में 'मियां मैजिक' का कमाल : 55 रनों पर ऑलआउट हुई अफ्रीकी टीम, खराब शुरुआत के बाद संभली टीम इंडिया

Edited By:  |
 Miracle of 'Mian Magic' MD. SIRAJ in Cape Town  Miracle of 'Mian Magic' MD. SIRAJ in Cape Town

IND vs SA : भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच केपटाउन में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीकी टीम के कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया लेकिन उनका फैसला उसवक्त गलत साबित हुआ, जब पूरी टीम मात्र 55 रनों पर ही ऑलआउट हो गयी।


केपटाउन में 'मियां मैजिक' का कमाल

दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारत की तरफ से 'मियां मैजिक' ने कमाल कर दिया। जी हां, मो. सिराज ने पहली पारी में कुल 6 विकेट झटके और साउथ अफ्रीकी टीम को धाराशायी कर दिया। मो. सिराज ने मैच में 9 ओवरों में 15 रन देकर 6 विकेट झटके। उन्होंने एडेन मार्करम, डीन एल्गर, टोनी डी जोरजी, डेविड बेडिंघम, काइल वेरियने और मार्को जानसेन को अपना शिकार बनाया। एक समय तो दक्षिण अफ्रीका ने 15 रनों पर 4 विकेट गंवा दिए थे। फिर 34 के स्कोर पर 5वां विकेट गिरा था। इसके बाद पूरी टीम 55 रनों पर ढेर हो गयी।


आपको बता दें कि टीम इंडिया के खिलाफ दक्षिण अफ्रीकी टीम का ये किसी एक पारी में सबसे छोटा स्कोर है। इससे पहले साउथ अफ्रीकी टीम ने नवंबर 2015 में भारत के खिलाफ सबसे छोटा स्कोर बनाया था। तब नागपुर टेस्ट में अफ्रीकी टीम 79 रनों पर ढेर हो गई थी। उस मैच में स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने पहली पारी में 5 और दूसरी पारी में 7 विकेट झटके थे।

टीम इंडिया की शुरुआत रही खराब

इधर, भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही। टीम इंडिया की तरफ से ओपनर यशस्वी जायसवाल बगैर खाता खोले आउट हो गये। फिलहाल टीम इंडिया ने 12 रनों का लीड ले लिया है। खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर फिलहाल एक विकेट खोकर 67 रन था। कप्तान रोहित शर्मा 39 रन बनाकर खेल रहे हैं तो शुभमन गिल 14 रन बनाकर खेल रहे हैं।


Copy