BUDGET 2025 : मंत्री लेसी सिंह ने किया बजट 2025 का स्वागत, कहा : समाज के सभी वर्गों का रखा गया ख्याल, वित्त मंत्री बधाई की पात्र
PURNIA :देश के आम बजट को सकारात्मक एवं संतुलित बजट बताते हुए बिहार सरकार के खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की मंत्री लेसी सिंह ने बजट का स्वागत किया है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि आम बजट में समाज के सभी वर्गों का ख्याल रखा गया है। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि देश का आम बजट एक महिला वित्त मंत्री विगत कई वर्षों से पेशकर रही है, जो देश की महिलओं के लिए गौरव की बात है। मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इस बजट में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में विकसित हो रहे आधुनिक बिहार के हित में काफी ख्याल रखा गया है जिसमें मखाना बोर्ड का गठन, कोसी पश्चिमी नहर परियोजना के लिए सहायता, पटना एयरपोर्ट और आईआईटी पटना का विस्तार होगा वहीं नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फूड टेक्नोलॉजी की स्थापना सहित कई योजनाओं का सौगात दिया है। साथ ही मध्यमवर्ग को टैक्स में ऐतिहासिक छूट देकर उनको सपनों को नया आयाम दिया है ।
मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि इसबार की आम बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला बजट है। बजट में देश में बड़े पैमाने पर आधारभूत संरचना किसान क्रेडिट कार्ड के लिए ब्याज सहायता योजना, प्रधानमंत्री धन धान्य कृषि योजना, समेत किसानों एवं मध्यम वर्ग को काफी फायदा होगा |
कुल मिलाकर यह बजट विकासोन्मुख, लोक कल्याणकारी बजट है। इसकी सर्वत्र प्रशंसा की जा रही है। इस बार बिहार का विशेष ख्याल रखने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को धन्यवाद देती हूं