मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ : अर्धनिर्मित पिस्टल समेत कई उपकरण बरामद,3 अरेस्ट

Edited By:  |
Reported By:
mini gun faktri ka bhandafod mini gun faktri ka bhandafod

भागलपुर : खबर है भागलपुर से जहां एसएसपी बाबू राम ने मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। गुप्त सूचना पर गोराडीह पुलिस ने सादे लिवास में छापेमारी कर मामले का उद्भेदन किया है। पुलिस ने 3 अर्धनिर्मित पिस्टल, 3 बैरल, 4 मैगजीन, एक ड्रिल मशीन, आरी समेत हथियार बनाने के कई उपकरण बरामद किया है।

मामला भागलपुर के गोराडीह इलाके का है गोराडीह पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन करते हुए 3 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मिर्जापुर बर्धय निवासी मोहम्मद फकरुद्दीन के बेटे मोहम्मद महफूज़, मोहम्मद मुर्शी के बेटे मोहम्मद सरफ़राज़ व मोहम्मद मुस्ताक के बेटे मोहम्मद खुशनयाज़ को गिरफ्तार किया है। ये सभी गोराडीह के डहरपुर के मोहम्मद मुन्ना के खेत पर हथियार बनाने का काम करता था। तीनो पूर्व में भी आर्म्स एक्ट मामले में जेल जा चुका है।

वहीँ एसएसपी बाबू राम ने मामले का उद्भेदन करते हुए बताया कि मिनी गन फैक्ट्री का संचालन किया जा रहा था। 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कुछ ही महीने पहले ये जेल से छुटकर आये है। होली व शब-ए- बारात है अगर ये लोग हथियार बनाने में सफल हो जाते तो बड़ी घटना हो सकती थी।