Bihar : फॉर्म फैक्ट्री निदेशक और रोमानिया से आए व्यापारी के बीच मीटिंग, डीएम ने की अध्यक्षता, मखाना के एक्सपोर्ट पर विस्तार से हुई चर्चा
PURNIA : जिला पदाधिकारी कुन्दन कुमार की अध्यक्षता में फॉर्म फैक्ट्री के निदेशक और रोमानिया से आए मखाना व्यापारी एलेक्स के साथ बैठक हुई है। जिला पदाधिकारी द्वारा बैठक में रोमानिया और अन्य यूरोपियन देशों में मखाना के एक्सपोर्ट को बढ़ाने के मुद्दे पर विस्तार से चर्चा की गई ।
रोमानिया के व्यापारी एलेक्स द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि उनके द्वारा मखाना के खेत, लावा फोड़ी और फॉर्म टू फैक्टरी के मखाना प्रोसेसिंग यूनिट को देखा गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा एलेक्स को मखाना के लाभ के बारे में विस्तार से बताया गया।
एलेक्स द्वारा बताया गया कि मखाना के हेल्थ बेनिफिट्स के कारण इसकी यूरोपियन देशों में लगातार मांग बढ़ रही है। एलेक्स द्वारा जिला पदाधिकारी को बताया गया कि मखाना की मांग और इसके हेल्थ बेनिफिट्स को देखने के बाद मखाना का व्यापार करने के लिए पूर्णिया आया हूं।
पूर्णिया से मखाना की सही क्वालिटी को चिह्नित कर रोमानिया और अन्य यूरोप के देशों में भेजने का कार्य किया जाएगा। एलेक्स द्वारा जिला पदाधिकारी से मखाना उत्पादकों को तथा मखाना की ग्रेड सर्टिफिकेशन कराने का अनुरोध किया गया, जिससे यूरोप के आयात नियमों एवं निर्धारित मापदंड को पूरा किया जा सके। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि मखाना को सुपरफूड माना गया है और पूरे विश्व में यह जिला मखाना के क्षेत्र मे अपना स्थान रखता है इसलिए जिले में मखाना और मखाना से निर्मित उत्पादों के लिए बड़ा इकोसिस्टम तैयार किया जा रहा है।
यह खुशी की बात है कि स्टार्टअप द्वारा अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया इत्यादि में मखाना भेजा जा रहा है। उस कड़ी में अब रोमानिया और अन्य यूरोप के देश भी जुड़ जाएंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा एलेक्स को आश्वस्त किया गया कि जिला प्रशासन द्वारा उनके स्टार्टअप को पूर्णिया में हरसंभव सहायता की जाएगी।