BIHAR NEWS : सीतामढ़ी में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने स्वदेशी मेले का किया उद्घाटन

Edited By:  |
bihar news bihar news

सीतामढ़ी : बिहार के उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने सीतामढ़ी के गोयनका कॉलेज परिसर में आयोजित स्वदेशी मेले का उद्घाटन किया. मेले का मकसद स्वदेशी प्रोडक्ट को बढ़ावा देना है. मेले का आयोजन स्वदेशी जागरण समिति द्वारा किया गया है.

इस मेले में मौजूद उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा ने कहा कि जो सपना स्वामी विवेकानंद ने दशकों पूर्व देखा था, वो सपना आज 21 वीं सदी में पूरा होता दिख रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत स्वदेशी अभियान के माध्यम से आगे बढ़ रहा है. हमारा स्वदेशी अभियान मां सीता की धरती पर जन्म लेने वाले लोग स्वदेशी अभियान से आत्म निर्भरता की ओर कदम बढ़ाएंगे और विकसित भारत के सपना को साकार करेंगे. इससे बेरोजगारी तो दूर होगी ही यहां की युवा पीढ़ी आत्मनिर्भर भी बनेगी.

सीतामढ़ी से एहसान दानिश की रिपोर्ट—