गया में मांझी ने दिया बड़ा बयान : MP-MLA पर कमीशन लेने का लगाया आरोप
बोधगया:-गया में हरिदास सेमिनरी हाई स्कूल में हम पार्टी के विधायकों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने बड़ा और विवादित बयान दिया। उन्होंने कहा कि सभीMP-MLA कमीशन लेते हैं और सांसद निधि से मिलने वाले पैसे में से कमीशन की राशि पार्टी हित में दी जाती है।

मांझी ने कार्यक्रम में भीड़ कम होने पर नाराजगी जताई और इसके लिए पार्टी नेताओं को जिम्मेदार ठहराया।
उन्होंने कहा कि कार्यक्रम के आयोजन में सही प्रबंधन नहीं किया गया। इसके साथ ही उन्होंने आगामी चुनाव में100 सीटें जीतने का दावा किया और चेतावनी दी कि यदि यह लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो पार्टी आगे अलग रास्ता भी चुन सकती है।

कार्यक्रम के दौरान जीतन राम मांझी ने हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन पर धोखा देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने साफ कहा कि यदि आगे भी उन्हें नजरअंदाज किया गया तो वे अलग फैसला लेने से पीछे नहीं हटेंगे।






