बोकारो में राजेश ठाकुर ने भाजपा पर साधा निशाना : कहा-भाजपा नेताओं की मानसिक इलाज हेतु ठीक कराया जा रहा रांची रिनपास
बोकारो : प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने रांची के विधायक सीपी सिंह और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने दोनों ही नेताओं के साथ-साथ भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति खराब होने की बात कही है.
राजेश ठाकुर ने कहा कि सभी भाजपा नेताओं की मानसिक स्थिति को ठीक करने के लिए रांची रिन पास को ठीक कराया जा रहा है. ताकि इनका इलाज कराया जा सके. उन्होंने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष रहा हुआ व्यक्ति नुसरत का संबंध आतंकवादियों से होने की बात कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने इस मामले को लेकर क्या कहा अगर उनकी समाज की बेटी का घूंघट किसी ने उठा दिया होता तो आज क्या होता. पूरे बिहार झारखंड में आग लग गई होती. उन्होंने कहा कि ऐसे बयान देने वालों पर तरस आता है क्योंकि उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि चिकित्सकों की बहाली करने से नहीं होगा. मानसिक स्थिति का पूर्वोत्तर का सबसे बड़ा अस्पताल रांची का रिन पास को भी ठीक करना होगा, क्योंकि वैसे नेताओं को भी ठीक करना होगा.





