मौसम विभाग का पूर्वानुमान : प्रथम चरण में मॉनसून समय पर रहेगा और पूरे भारत में लगभग 96% बारिश होने की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
mausam vibhag ka purwanuman mausam vibhag ka purwanuman

रांची : मौसम विज्ञान केंद्र नई दिल्ली के द्वारा मॉनसून के प्रथम चरण का पूर्वानुमान जारी किया गया है. मौसम विभाग के अनुसार इस बार मॉनसून समय पर रहेगा और पूरे भारत में लगभग 96% बारिश होने की संभावना है. 1971 से लेकर 2023 तक जो रिकॉर्ड दर्ज की गई है. वह 86% बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई है.


इस बार मौसम विज्ञान केंद्र दिल्ली ने प्रथम चरण का पूर्वानुमान जारी किया है. पूरे भारत में इसमें96%बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. झारखंड की अगर बात करें तो झारखंड में भी मानसून सक्रिय रहेगा और औसतन लगभग सामान्य बारिश की संभावना मौसम विभाग के द्वारा जताई जा रही है. मौसम विभाग के द्वारा बताया गया है कि लंबी अवधि का रिकॉर्ड इस बार2023में मॉनसून के द्वारा टूटेगा और लगातार भारत के सभी राज्यों में झमाझम बारिश होने की संभावना जताई जा रही है.


Copy