मौसम : रांची समेत राज्य के विभिन्न स्थानों पर 27 से 30 अप्रैल तक बारिश होने की संभावना

Edited By:  |
Reported By:
mausam mausam

रांची: राजधानी रांची समेत राज्य में शुक्रवार से अब तक गर्मी बढ़ी है. मौसम विभाग के अनुसार रविवार को गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है. दोपहर में यहां बादल छाएंगे और राजधानी समेत राज्य के विभिन्न भागों में आंधी और ओलावृष्टि के साथ कहीं कहीं वज्रपात के आसार हैं. इस दिन पलामू और आसपास के जिलों को छोड़कर पूरे राज्य में बादल छाए रहेंगे.

27 से 30 अप्रैल तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में बारिश होने का अनुमान है. मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन के दौरान तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. लेकिन 27 अप्रैल से इसमें तेजी से कमी आएगी और उमस की गर्मी से राहत मिलेगी.

26 अप्रैल को मुख्य रूप से राज्य के दक्षिणी एवं उत्तरी पूर्वी भागों में दिन में लू चलेगी जबकि दोपहर बाद कई जगहों पर आंधी के साथ मेघ गर्जन तथा वज्रपात की आशंका व्यक्त की गई है. इसको देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

27 अप्रैल को खासकर राज्य के उत्तर पूर्वी एवं निकटवर्ती मध्य भागों में कहीं-कहीं ओला वृष्टि के साथ मेघ गर्जन, आंधी और बारिश हो सकती है.