पुलिस को मिली बड़ी सफलता : चाईबासा में एक बार फिर 16 IED बम बरामद, बम को किया गया डिफ्यूज

Edited By:  |
police ko mili badi safalta police ko mili badi safalta

चाईबासा : बड़ी खबर चाईबासा से है जहां जिला पुलिस, सरायकेला खरसावां एवं सीआरपीएफ, जगुआर ने एक बार फिर चक्रधरपुर अनुमंडल के टोकलो थाना क्षेत्र एवं सरायकेला खरसावां जिला के दलभंगा ओपी के सीमावर्ती जंगल पहाड़ी क्षेत्र में 2-2 किलो का कुल 16 आईईडी बम बरामद किया है. बम निरोधक दस्ते ने सुरक्षा कारणों से बम को सुरक्षित डिफ्यूज कर दिया है.

पुलिस और सीआरपीएफ को निशाना बनाने ,जान माल का नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों द्वारा यह आईईडी बम लगाया गया था. पुलिस ने नक्सलियों के मंसूबों पर पानी फेर दिया है. बीते दिनों इसी जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में सर्च अभियान के दौरान 2-2 किलो का किलो का कुल 30 आईईडी बम बरामद हुआ था.

यह आईईडी बम नक्सलियों द्वारा सीआरपीएफ एवं जिला पुलिस को सर्च अभियान से रोकने एवं निशाना बनाने, जान माल का नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया.

जिले के पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन को6जुलाई को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के उग्रवादियों के द्वारा पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला के टोकलो थाना एवं सरायकेला-खरसावाँ जिला के दलभंगा ओपी के सीमावत्ती जंगली पहाडी क्षेत्र में गोला बारूद छुपाकर सुरक्षा बलों के विरूद्ध उनका अभियान रोकने तथा लक्षित कर हानि पहुँचाने के उद्देश्य से रखा गया है,जिसके आलोक में झारखण्ड पुलिस (चाईबासा एवं सरायकेला-खरसावाँ पुलिस),झारखण्ड जगुआर,एवं सीआरपीएफ60बीएन. के साथ एक संयुक्त अभियान दल का गठन करते हुए आज दिनांक-07.07.2025को टोकलो थाना के अन्तर्गत जंगली पहाड़ी क्षेत्र में सर्च अभियान प्रारम्भ किया गया.

संयुक्त अभियान दल के द्वारा अग्रतर सर्च अभियान के दौरान दिनांक-07.07.2025को टोकलो थानान्तर्गत कोटसोना एवं लांजी के जंगली पहाड़ी के क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व से लगाये गये लगभग-16आईईडी (प्रत्येक का वजन लगभग-02-02किलो ग्राम) बरामद कर सुरक्षा के दृष्टिकोण से उसी स्थान पर बम निरोधक दस्ता के सहायता से विनिष्ट किया गया है. इस संबंध में अग्रेतर कारवाई की जा रही है.

चाईबासा से राजीव सिंह की रिपोर्ट