मॉक ड्रिल : कोरोना के बढ़ते केस को लेकर डीसी के आदेश पर सभी प्रखंडों के सीएचसी में की गई संसाधनों की जांच

Edited By:  |
Reported By:
mauk dril mauk dril

गिरिडीह : देश एवं झारखंड राज्य में कोरोना के एक बार फिर से बढ़ते केस को लेकर जिला प्रशासन के द्वारा कोविड से निपटने के लिए डीसी नमन प्रियेश लकड़ा के आदेश पर सभी प्रखंडों के सीएचसी में स्वास्थ्य विभाग और आलाअधिकारियों के द्वारा संसाधनों की जांच कर मॉक ड्रिल किया गया. डीसी ने स्वयं सदर अस्पताल में कोविड सेंटर का निरीक्षण किया.

डीसी ने बताया कि कोविड से लड़ने के लिए जिले के तमाम सीएचसी एवं सदर अस्पताल में 1 हजार से ग्यारह सौ अलग अलग तरह के बेड तैयार किया गया है जिसमें कुछ सामान्य बेड, कुछ ऑक्सीजन युक्त और कुछ वेंटिलेटर के साथ है. उन सभी बेडों की जाँच कर एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है. डीसी ने आगे बताया कि जल्द ही सभी क्षेत्रों को एक-विशेष टीम को सौंपा जाएगा. वह टीम टेस्टिंग,ट्रैकिंग,और ट्रीटमेंट के तहत काम करेगी.

जल्द ही आरटीपीसीआर जांच लैब भी तैयार हो जाएगा जिसके बाद कोविड जांच भी शुरू कर दिया जाएगा. इसके अलावे प्राइवेट अस्पतालों को भी निर्देशित किया गया है कि कोरोना काल में वे अपना दायित्व को समझे और जिला प्रशासन का कोविड से लड़ने में सहयोग करना है.


Copy